Skip to main content

मनोज पवार- मालवा का रंगीन चितेरा कलाकार - होली 1 मार्च 2018


मनोज पवार- मालवा का रंगीन चितेरा कलाकार 
Image may contain: 3 people, people smiling, beard and close-up

Image may contain: 1 person, smiling

देवास संस्कृति का एक बड़ा केंद्र रहा है और यहां के लोग जिसे प्यार करते हैं उसे पूजते हैं उसके बंधुआ बन जाते हैं और अपने आशीष से हमेशा नवाजते हैं. होली के अवसर पर चौराहे चौराहे पर होलिका दहन के साथ रंगोली बनाने का बड़ा रिवाज है एक जमाने में स्व. प्रोफेसर अफजल, रमेश राठौर आदि जैसे लोग यह काम किया करते थे कालांतर में धीरे-धीरे यह परंपरा सिमट गई और गिने चुने लोग ही इस काम को करने लगे. यूं तो देवास में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले भी कम नहीं हैं जो लकड़ी का बुरादा इस्तेमाल कर पानी पर फेंक देते है, पानी पर रंगोली बनाने की बात करते हैं और उन्हें विश्व रिकॉर्ड बनाने के खेल में महारत भी हासिल है परंतु उसका वह मजा नहीं है जो वास्तव में सड़क पर बड़ी सी रंगोली बनाने का होता है.
Image may contain: food

मनोज पवार मूल रूप से चित्रकला के अध्येता है और वरिष्ठ चित्रकार हैं देश में इनकी अनेक जगहों पर प्रदर्शनी लग चुकी हैं, पेशे से शासकीय सेवा में हैं और रंगोली बनाने का उनका जुनून होली आने के बहुत पहले से शुरू हो जाता है, और असली काम 10 दिन पहले से शुरू हो जाता है. गत कई वर्षों से वह लगातार देवास के एकमात्र कलाकार बने हुए हैं जो इस परंपरा को निभाते आ रहे हैं इस वर्ष भी उनकी रंगोली कल का सबसे बड़ा उत्सव था, जहां एक और उन्होंने मांडव के जहाज महल को बहुत बारीकी से उकेरा - वही श्रीदेवी से लेकर कैडबरी चोकलेट को भी बनाया. एब बच्चे को आकाश में निहारते हुए बताना उनकी सामाजिक चिंता का भी द्योतक है जहां वे कह रहे है कि आज हमारे बच्चे आसमान को देखना ही भूल गए है और बचपन से ही मोबाइल में आँखें गड़ाकर प्रकृति, चाँद सितारों को देखना ही भूल गए है. दो नायिकाओं के साथ इस बार वे रंगोली में उपस्थित है जहां एक आत्म्मुग्ध है वही दूसरी की चुनर इतनी झिलमिल है कि रंगोली के रंगों से देखने में आपको आश्चर्य लग सकता है. अंग्रेज महिला के गोर रंग को बारीकी से देखना हो और बिल्ली के बालों को रेशा रेशा देखना भी बहुत रोमांचक है. इस बार उन्होंने स्थानीय सामग्री से एक समुद्र तट को बनाकर भी एक नया सफल प्रयोग किया जो बेहद आकर्षक और प्रेरक है.
Image may contain: cloud, sky, outdoor, water and nature
मनोज का काम देखने शहर ही नहीं वरन आसपास के क्षेत्र से लोग बड़ी तादाद में जुटते है और सराहते है, उतनी ही विनम्रता से वे सबसे मिलते है और होली की मुबारकबाद भी देते है. कल उन्होंने मुझे अपने साथ पूरी रंगोलियाँ दिखाई. अपने बचपन के साथी को इस तरह प्रतिबद्धता से हर वर्ष यह श्रमसाध्य करते देखना कौतुक ही नहीं बल्कि प्रशंसा का भी काम है. हम लोग सन 1970 से सखा है और मै उनका बड़ा मुरीद हूँ.
Image may contain: cat
मुझे लगता है कि इस शहर में कला संस्कृति के नाम पर काफी सफल प्रयोग हुए है परन्तु नए युवा इस क्षेत्र में अभी नहीं दिख रहें जो इस काम को आगे ले जा सकें अस्तु आवश्यकता है कि अब नए लोगों को इसमे थोड़ा ध्यान देकर इस हुनर को सीखें और इस समृद्ध परम्परा को आगे बढायें इस काम में निश्चित ही मनोज पवार, राजेश जोशी, जय प्रकाश चौहान, डाक्टर सोनाली पिठवे, आदि वरिष्ठ जन उन्हें मार्गदर्शन देंगे इसमें कोई शक नहीं. बहरहाल मनोज का यश और फैलें और वे पूरी तन्मयता से नया नित सृजन करें यही शुभेच्छाएं है.
यकीन मानिए ये सब रंगोली से बनें है और यदि आप इन्हें देखना चाहते है तो यह प्रदर्शनी आज और भर है देवास में.
कल ब्रजेश भाई और भाभी से मिलना भी बहुत सुखद था इस समागम में बहुत ही अच्छी शाम बीती. अग्रज अमिताभ जी को मिस कर रहा था यहाँ कल शाम.
आप सबको होली की अशेष शुभकामनाएं.

होली 1 मार्च 2018 

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही