Skip to main content

Posts of 10/11 July 17


अभी अभी सुना गुजरात के मुख्य मंत्री ने अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की । बस ड्राइवर सलीम को ब्रेवरी अवार्ड भी दिया जाएगा ।
एक सवाल , कृपया ठंडे दिमाग़ से समझने का प्रयास करें
अपनी नाकामयाबियों का ठीकरा जनता के रुपयों पर क्यों फोड़ा जाए, यात्री क्या सरकार से पूछके पुण्य कमाने गए थे। मुआवजा किसी बात का हल नही है। नाकामयाबी की आड़ में मुआवजा बांटकर सरकार अपने मूल कर्तव्यों से हट रही है और फिर यथास्थिति बनी रहती है। इस पर बाद में कुछ नही होता ।

किसानों की हत्या एक करोड़ का मुआवजा,दुर्घटना लाखो रुपया मुआवजा , तीर्थ यात्रा में मरें मुआवजा। ये उस पार्टी फंड से दिया जाए जो वहां राज कर रही है या व्यक्तिगत तनख्वाहों से दिया जाना चाहिए जो अधिकारी इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्मेदार होते है, सरकार सिर्फ इनका स्थानांतर करके इतिश्री कर लेती है । जनता की मेहनत की कमाई को यूं अपनी छबि बनाने के लिए बर्बाद बिल्कुल नही किया जाना चाहिए।
अब समय आ गया है कि इस मुआवजे पर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक समिति बनें जो कब , क्यो , कैसे और कितना दिया जाए साथ ही दोषी सरकार, पार्टी और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें और सख्ती से लागू करवाएं। इन राजनेताओं का बस चलें तो ये लोग राज्य और देश मृतकों के नाम कर दें ।
#Amarnath_attack
*********
कल देवास इंदौर उपनगरीय बस के एक भयानक एक्सीडेंट में 35 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। मैंने इसी प्लेटफॉर्म पर कई बार चेताया और इन बसवालों की गुंडागर्दी के खिलाफ लिखा है परंतु प्रशासन यानी कलेक्टर, आर टी ओ या पुलिस कोई कार्यवाही नही करते। देवास से इंदौर के सभी थानों पर हफ्ता जाता है और नेताओं और गुंडे मवालियों की चल रही बसें जो ड्राइवर कंडक्टर चलाते है नियमों को ताक पर रखकर अपनी मनमर्जी से लोगों को हांकते रहते है।
सीटी बस चलाने के लुभावने वायदे हर बार नगरनिगम दिखाता है और निजी बस संचालकों की रिश्वत और दादागिरी के दबाव में हर बार योजना दबा जाता है।

देवास बस स्टैंड पर एजेंट्स की गुंडागर्दी का यह आलम है कि किसी के बाप में हिम्मत नही कि इनके खिलाफ कुछ कर सकें। कई बार बस स्टैंड पर स्थित चौकी पर मैंने शिकायत की पर उपस्थित पुलिस वाले समझा बुझा कर मामला रफा दफा करने की कोशिश करते है।
नवागत कलेक्टर और एस पी से निवेदन है कि हजारों यात्रियों की सुरक्षा के लिए
इन बसों के परमिट की जांच करें
फिटनेस की जांच करें
खटारा बसों को बाहर करें
टिकिट देने को बाध्य करें
ड्राईवर, कंडक्टर को व्यवहार सुधारने की समझाइश दें
इनके मालिको को ठिकाने लगाएं चाहे वो कोई भी हो
निर्धारित रुट चार्ट, किराया और गति के कड़े नियम बनाये
देवास इंदौर के बीच के थानों पर निरीक्षण हो
नगर निगम सीटी बस की पहल शीघ्र करें
हर बस में आर टी ओ, कलेक्टर और एस पी के मोबाइल नम्बर लिखें हो
मीडिया के मित्र इस बात को गम्भीरता से लेकर प्रचार करें

**************

मप्र शासन निजी विद्यालयों में फीस नियंत्रण के लिए इस मानसून सत्र में एक बिल ला रहा है। यह एक अच्छा प्रयास है । सरकार की सदाशयता पर प्रश्न नही है पर मेरी मंशा है कि इसे ईमानदारी से लागू किया जाये और तुरंत किया जाये।
मेरी ओर से कुछ सुझाव और :----
स्कूल सिर्फ दस माह की ही फीस लें, पिकनिक आदि का आयोजन स्कूल ना करें यदि करें तो पालकों की समिति स्थान, व्यवस्था और शुल्क का निर्धारण करें ना कि स्कूल प्रबंधन
पुस्तकालय, खेल और अन्य कार्यक्रमों का शुल्क ना लें
यदि भोजन दिया जा रहा हो तो केटरिंग की मॉनिटरिंग के लिए शिक्षको के साथ पालकों की समिति बनाई जाए और इसमें प्रबंधन का कोई भी व्यक्ति ना हो। केटरिंग का ठेका पूरी पारदर्शिता से दिया जाये और गुणवत्ता ना होने पर बीच सत्र में ठेका निरस्त करके नए कैटरर्स को काम देने की बात हो
वाहन का शुल्क किलोमीटर के हिसाब से तय किया जाये यदि स्कूल बसें उपलब्ध करवाता है तो और इसमें भी उन बच्चों का बीमा करवाया जाए
गणवेश, किताबों, एप्रन, फाइल्स, स्टेशनरी आदि स्कूल ना बेचें ना ही किसी दुकान विशेष से लेने के लिए दबाव बनायें
स्कूल में सत्र समाप्ति पर विदाई पार्टी, फोटो सेशंस आदि के लिए रुपयों का दबाव ना बनाया जाये
खिलाड़ी बच्चों से बाहर जाने या प्रतिस्पर्धा में जाने के लिए पालकों की भागीदारी से पारदर्शिता पूर्ण खर्च किया जाये
विशेष व्याख्यान, मेडिकल चेक अप, विशेष कक्षाएं आदि के नाम पर लूट ना हो
शिक्षकों को वेतन के साथ सभी भत्ते यथा पी एफ, ग्रेज्युटी, पेंशन, बीमा और मेडिकल कार्ड की सुविधा मिलें

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही