Skip to main content

हिन्दी कविता में नई दस्तक और सम्भावनाशील कवि - अमेय कान्त




अमेय कान्त  सिर्फ एक युवा कवि नहीं बल्कि बेहद भावुक संवेदनशील इंसान और संस्कारवान व्यक्तित्व भी है इसलिए जब वो एक कविता लिखते है तो एक समूचा संसार ऐसा रचते है कि अपने साथ उस सारी जमीन का भी जिक्र करते है जिसकी नुमाईंदगी वो करते है. अपने साथ बहुत बारीक विवरण, याददाश्त का पिटारा, मूल्य, संस्कार, और वो सब कविता में उकेरते है जो शायद एक चित्रकार अपनी तूली से एक खाली कैनवास पर उकेरना चाहता है और रंग- बिरंगी संसार रचता है और इस दौरान वो प्रयोगधर्मी भी होते है बार-बार नया रचते है और पुरी शिद्दत और ईमानदारी से उस संसार को हमारे सामने लाते है जो या तो विलुप्त हो गया है या बाजारवाद की चपेट में क्षणें - क्षणे ख़त्म हो रहा है. पर इस पुरी प्रक्रिया में कही हडबडाहट नहीं है, बाजार आपको उनकी कविताओं में झांकता नजर नहीं आता, ना ही वो कविता को बहुत लाउड करने के लिए कोइ "जार्गन" का इस्तेमाल करते है. इसलिए बहुत धीमे से वो कविता की दुनिया में प्रवेश कर रहे है. नया ज्ञानोदय, साक्षात्कार, वागर्थ और पिछले महीने में ही हंस में छप चुके अमेय कान्त पेशे से इंजिनियर है और उज्जैन के एक तकनीकी महाविद्यालय में प्राध्यापक है. 

हिन्दी साहित्य  के संस्कार उन्हें बचपन में पिता और हिन्दी साहित्य के महान उपन्यासकार और कथाकार डा प्रकाशकांत से मिलें, अपनी विदुषी माँ से शास्त्रीय संगीत की समझ मिली और किताबों की दुनिया में पले-बढ़ें और हिन्दी साहित्य की पत्रिकाओं से दो-चार होते आज अमेय कान्त हिन्दी के यशस्वी युवा कवि है तो कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा. उनकी कवितायें एक नईं जमीन की कवितायें है जहां तारे-सितारें है, धानी है, माँ है, संगीत है वो बहुत बारीकी से एक नन्हीं बच्ची के हाथों को हारमोनियम सुनते देख चिड़िया का फुदकना नहीं भूलते इसलिए प्रकृति और बिम्ब उनकी भाषा में बहुत सहज रूप से आते है वे आग्रह नहीं करते परन्तु उनकी कविता दोबारा पढ़ने और समझाने की मांग जरुर करती है, पाठक को एक ऐसे धरातल पर ले जाती है जहां पाठक अपनी दृष्टि को साफ़ करके फिर निस्संग भाव से उस कविता से एकाकार होना चाहता है और यह महसूसता है कि हर कविता का समीकरण हर बार एक नई समझ और परिपक्व "विजन" दर्शा रहा है जो अमेय की सफलता है. 

कल जब  हम लोग देवास में अमेय की कविताओं का एकल पाठ सुन रहे थे तो एक बारगी अमेय शुरू में थोड़ा झिझके क्योकि उनके पिता और वरिष्ठ सर्जक डा प्रकाशकांत, ब्रजेश कानूनगो, बहादुर पटेल, सत्यनारायण पटेल, डा सुरेश पटेल, डा सुनील चतुर्वेदी, संजीवनी ताई, जीवन सिंह ठाकुर, अमिताभ मिश्र, मधु भाभी, पारुल, मनीष वैद्य, श्रीकांत, तितिक्षा और भी पारिवारिक मित्र और साहित्य से जुड़े लोग बैठे थे, परन्तु बाद में वे दो तीन कविताओं के बाद सहज हो गए और फिर एक ताल में कविता को यूँ सुनाने लगे मानो एक सिद्ध हस्त गायक राग यमन से शुरू करके तीन ताल, विलंबित ख्याल से होकर शास्त्रीय संगीत से सारे राग, तोड़ी, ध्रुपद, दादरा और सब सुनाता है और जब  मंच पर भैरवी गाता है तो श्रोता सुनने के क्रम में इतने मशगुल रहते है कि वे भूल जाते है कि महफ़िल लूटकर कोई ले जा चुका है. मन्त्र मुग्ध से उठते हुए यह दर्द सताता है कि संगीत का यह अनहद नाद क्यों अपने पूर्णता पर आ गया. 

अमेय एक  होनहार कवि है और जैसा कि मैंने ऊपर कहा कि वे बगैर शोर किये हिन्दी में प्रवेश कर चुके है और यही शांति और चुपचाप की आगत उन्हें हिन्दी कविता में एक लंबा सफ़र तय करने में मददगार साबित होगी. कुछ कवितायें अभी ऐसी है जो उनके लिए भी एक चुनौतीनुमा है जिससे वे बार बार लड़ रहे है परन्तु यही उन्हें एक गंभीर और संभावनाशील बनाएगा. 

अमेय के  लिए शुभकामनाएं और बहुत उम्मींदे कि वे अपने संस्कारों को एक नई दिशा देकर हिन्दी की कविता को सार्थक, सामर्थ्यवान, सशक्त और शाश्वत बनायेंगे.



Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही