Skip to main content

गुरु की करनी गुरु जानेगा............कलापिनी को "गुरु" के पद पर होने की बधाई.

देवास मेरे लिए सिर्फ इसलिए एक शहर नहीं है कि मै यहाँ का हूँ बल्कि इसलिए कि इस शहर मे रहकर बाबा (पंडित कुमार गन्धर्व) ताई वसुंधरा कोमकली, नईम जी, प्रभाष जोशी, डा प्रकाशकान्त, जीवन सिंह ठाकुर, ओम वर्मा, ब्रजेश कानूनगो, डा सुनील चतुर्वेदी, मोहन वर्मा, दिनेश पटेल, अफजल, बी आर बोदडे, निर्मला बोदडे, प्रभु जोशी, प्रिया-प्रताप पवार, बहादुर पटेल, सत्यनारायण पटेल, देव निरंजन, मनीष वैद्य, भुवन कोमकली, देव कृष्ण व्यास, शशिकांत यादव, राजकुमार चन्दन, मनोज पवार, राजेश जोशी, हरीश पैठनकर, गजानन पुराणिक, प्रहलाद टिपानिया, कैलाश सोनी, अम्बुज सोनी, मनीष भटनागर, डा शारदा प्रसाद मिश्रा, और ना जाने कितने ऐसे लोग है जो कला की दुनिया के शिखर पुरुष रहे है और है, और आज भी सक्रिय है. यह शहर मुझमे दौडता है आज लखनऊ मे हूँ पर हर पल यही लगा रहता हूँ जो कुछ भी सोचता और करता हूँ इस शहर के संस्कार और मूल्य मुझे हर बार नया कुछ सीखाते रहते है. ई एम फास्टर और भोजराज पवार से मैंने अंग्रेजी का साहित्य सीखा और कुमार जी ने राहुल बारपुते, बाबा डिके और विष्णु चिंचालकर से मिलवाया. कल शाम को मैंने कहा भी कि अगर ये चार-पांच लोग मेरे जीवन मे ना होते तो मै शायद ना समझ विकसित कर पाता ना कुछ संस्कार आते कला की दुनिया जिसमे चित्रकला, संगीत और लेखन पठन-पाठन सब शामिल है.

कल शाम की बेहतरीन शुरुआत लखनऊ से लाई राम आसरे की ड्राय फ्रूट गिलोरी से हुई जो देने मै पिन्नी के घर गया था. पिन्नी यानी "विदुषी कलापिनी कोमकली", देश की कुमार जी लाडली बिटिया और अब भारतीय शास्त्रीय संगीत की स्थापित गायिका- अपने साथ एक पूरी लंबी चौड़ी विरासत और भरपूर शास्त्रीयता का पुट लिए हुए रागों के गुन्ताडो को लगातार सुलझाती और हर पल नया रचते हुए कुछ करने की तमन्ना, जोश और उत्साह से भरपूर. देवास के हर मोहल्ले मे लोगों से मिलते- जुलते हुए, उनके सुख-दुःख मे शामिल, देश के हर मंच पर देर-सबेर हाजिर और अपने गायन की अमिट छाप छोडते हुए यश कमाने वाली कलापिनी.

कल शाम मिलने गया था. कुमार जी का "भानुकुल" इस समय संगीत और माता रानी के भजनों से घिरा हुआ है, चूँकि टेकडी के रास्ते पर बसा यह आशियाना अब शहर मे ही आ गया है, तो जाहिर है यह सब भुगतना ही है. तो पिन्नी ने कहा कि चलो अंदर ही बैठते है क्योकि यहाँ तो बात ही नहीं कर पायेंगे, यही से बात शुरू हुई कि किस तरह से देवास की टेकडी को एक सुनियोजित तरीके से बदल दिया गया और "जय माता दी"...... "दी" शब्द जो बिलकुल ही मालवा और देवास की भाषा से मेल नहीं खाता, लाद दिया गया. सर पर चुन्नी बांधने का रिवाज ही नहीं था, ना ही कोई चुनरी यात्रा निकलती थी दस पन्द्रह साल पहले, पर बाज़ार और धार्मिक लोगों ने ना मात्र इस टेकडी का स्वरुप बदला बल्कि यहाँ कि संस्कृति ही बदल दी. एक डेढ़ घंटे की बातचीत मे कलापिनी से कईं मुद्दों पर बात हुई जिसमे म गां अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विवि, वर्धा की स्थापना और अशोक वाजपेयी का पत्र, उसका उद्देश्य, और आगे का स्वरुप कैसे होगा इस पर बातचीत का जिक्र किया, फ़िर आज क्या हालात है, प्रो अपूर्वानन्द के तत्कालीन विचार जब वे वहाँ फेकल्टी थे. अशोक वाजपेयी की एक चिट्ठी का जिक्र जिसमे उन्होंने नमो को जिस तरह से प्रचारित किया गया है और मीडिया मैनेजमेंट के तहत उन्हें महान बनाया गया की बातचीत, हंस के वार्षिक आयोजन, लखनऊ के महाराष्ट्र समाज की यादें प्र वहाँ के रवीन्द्रालय की कार्यक्रम की याद और उसी दौरान राम आसरे मिठाई भण्डार की खोज, आदि मुद्दों पर जमकर बातचीत हुई.

सबसे अच्छा लगा कि कलापिनी ने बताया कि हाल ही मे मप्र शासन के संस्कृति विभाग ने पांच पीठों की स्थापना की है उसमे से एक पंडित कुमार गन्धर्व सृजन पीठ भी है. मप्र शासन ने कलापिनी को इस पीठ पर "गुरु" के पद पर नियुक्त किया है जो कि एक बड़े सम्मान की बात है. अब कलापिनी से कोई भी शिक्षा लेने विधिवत शिष्य के रूप मे रह सकता है, वे जहाँ है वही से इस पद को सुशोभित करती रहेगी. यह बहुत बड़े सम्मान की बात है यूँ तो वे कईं बरसों से कईं लोगों को संगीत की शिक्षा दे रही है पर यह पद सृजित कर और इस पद पर कलापिनी का गुरु होना बड़ी बात है. यह दर्शाता है वे अब एक सिद्ध हस्त कलाकार और स्थापित हो गई है क्योकि "गुरु" का पद संगीत मे मिल जाना बहुत बड़े त्याग की निशानी है और पारंगतता को देखकर ही यह सम्मान दिया जाता है. बधाई.


मैंने सौ. उत्तरा(जो भुवन की सुयोग्य पत्नी है) को कहा कि चलो एक रजिस्टर निकालो और मेरा नाम सबसे पहले लिखो. इस पूरी बातचीत मे भुवन के विचार भी सुनें, उत्तरा ने बढ़िया कॉफी पिलाई. भुवन का पुत्र अलख पूरी बातचीत मे धमा चौकड़ी मचा रहा था उसने सारी कुर्सियों और सोफे पर ओडोमास लगा दिया था कि मच्छर ना काटे और फ़िर बार बार हरि ओम कहकर पुलिसिया स्टाईल मे सैल्यूट कर रहा था. मुझे लगा कि एक सुयोग्य शिष्य तो घर मे ही है जिसे आगे इस संगीत की महान परम्परा को सम्हालना है. उस घर मे जाने पर बहुत ऊर्जा मिलती है और हर अपने आपको आने पर एम्पावर महसूस करता हूँ.

इतनी खुशी है इस बात कि कलापिनी अब गुरु है बता नहीं सकता, यह हम सब के लिए गर्व की बात है. मैंने पूछा कि क्या फेस बुक पर डाल दूँ तो पिन्नी ने कहा कि दशहरे के दिन डालना और बहुत विनम्रता से मुझे दो फोटो खींचने की अनुमति दे दी, लगा कि "गुरु" का पद अब सार्थक होने जा रहा है, "भानुकुल" से बाहर आया तो कान फोडू संगीत और कर्कश स्वरों मे भजन जारी थे पर मेरे अंदर मन मे एक अनहद नाद चल रहा था और याद आ रहे थे कुमार जी के भजन जिसमे उन्होंने कबीर की वाणी को आधार बनाकर कईं भजनों की रचना की है, "बुरा तो जीने, ज्ञान की जड़िया......" और "गुरु की करनी गुरु जानेगा, चेले की करनी चेला, उड़ जाएगा हंस अकेला............जग दर्शन का मेला" 



Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही