Skip to main content

भारतीय शास्त्रीय संगीत और गायिकाएं - एक नए अध्याय की तैयारी.और जन से जुड़ाव का जोश

अभी जब शमशाद बेगम का इन्तेकाल हुआ तो बहुत कुछ पढ़ा उनके बारे मे कल युनुस भाई ने भी भास्कर मे उन्हें शिद्दत से याद किया. मैंने इस बीच महिला गायिकाओं के बारे मे थोड़ा टटोला, तो पाया कि हमारे यहाँ बड़ी महान गायिकाएं हुई है फ़िल्मी दुनिया से लेकर कच्चा और पक्का गाने वाली. ऐसी ही परम्परा मे भारतीय शास्त्रीय संगीत मे भी इधर  कई गायिकाएं पिछले तीन दशकों से बेहद सक्रीय नजर आती है परन्तु उनका काम बहुत ज्यादा दिखता नहीं है. अधिकांश गायिकाओं की समस्या है कि वे या तो अपने गुरु के साथ लगाकर गाती रही और खत्म हो गई या किसी महान संगीतकार गायक के परिवार मे होने से संगीत सीखा और फ़िर पति, पिता, भाई या पुत्र का साथ देते देते गाने लगी और फ़िर कुछ अपने स्तर पर छोटे-मोटे काम करके या रचकर धीमे धीमे खत्म होती गई. कुछ अपवाद जरुर है पर व्यापक तौर पर यह लगा कि शास्त्रीय संगीत मे अपनी पहचान बनाने के लिए जिस स्तर पर काम करना था - वो नहीं किया गया या हो सकता हो उन्हें अवसर नहीं मिला. फिल्मों की बात अलग है नूरजहां, सुरैया, लता, आशा, उषा, वाणी जयराम, सुलक्षणा पंडित, सलमा आगा, अलका, कविता, सुनिधि, रुना लैला, उषा उत्थप या ऐसी अन्य कलाकारों के लिए कोई उस तरह का ना तो संघर्ष था, ना जद्दोजहद, पर हाँ, उनमे आपस मे ज्यादा खींचतान थी और आज भी है. खैर शास्त्रीय संगीत मे परवीन सुल्ताना, गंगू बाई हंगल से लेकर शुभा मुदगल या अश्विनी भिडे देशपांडे या देवकी पंडित तक एक लंबा संघर्ष है. पर ये ही वो चार छह महिला गायिकाएं है जो आज भी याद की जाती है अपनी  ठेठ गायकी के लिए और इन्होने आडम्बर नहीं रचा, ना ही कोई छद्म व्युतपत्तियाँ की है जो इन्हें विशिष्ट बनाए पर जो इनका श्रम साध्य कार्य  है वही इन्हें संगीत की दुनिया मे एक अलग सम्मान और कीर्ति देता है.इनके साथ सबसे अच्छी बात यह थी कि इन्होने अपनी दुनिया खुद बनाई ना कि एक समृद्ध विरासत के भरोसे अपनी नैया पार लगाई. 

शुभा मुदगल शायद भारतीय शास्त्रीय संगीत मे अपने तरह की अनूठी कलाकार है. जब वे एक ठसके से गाती है तो सारा जगत छोड़कर दिल करता है कि उन्हें सुना जाये. शुरुआत तो ठीक थी, जो सीखा- वो ही गाया या परम्परा निभाई, पर इधर जो वो गा रही है, नए प्रयोग कर रही है और जिस तान से सुर साधती है वो शायद ही कोई गा पाए अपने यहाँ. बहुत विलक्षण और स्वनामधन्य विदुषी कलाकार है जो भारतीयता मे रची बसी है और निश्चित ही एक दिन भारतीय संगीत को वे बेहद ऊँचा ले जायेगी. शुभा जी ने संगीत मे लोक शैली, पारंपरिक गीतों और दिलकश धुनों का जो खजाना तैयार किया है वह अपने आप मे बेमिसाल है. ऐसी ही कलाकार अश्विनी भिडे देशपांडे है, जिन्हें सुनकर रूहानी सुकून मिलता है और यह आश्वस्ति होती है कि महिलायें इतनी तल्लीनता से जो गा रही है, प्रयोग कर रही है, बेहद बारीकी से अकादमिक संगीत, शास्त्रीयता और लोक शैली के बीच महीन सा ताना-बाना बुनकर जो कुछ भी सार्थक रच रही है वह आने वाले इतिहास मे स्वर्णाक्षरों मे लिखा जाएगा.

अच्छी बात है कि काल से परे होकर मंच पर जब ये विदुषीयाँ  मंच पर सप्तसुर  छेडती है तो संगीत और पूरा समष्टि का माहौल अपने आरोह अवरोह के बीच से एकाकार होकर श्रोताओं को चकित कर देता है यहाँ शब्दों का साफ़ उच्चारण ही नहीं, बल्कि गायकी, आलाप, स्वर की शुद्धता, लचक, और सुरों के उतार-चढ़ाव के संस्कार साफ़ दिखाई देते है. कोई बनावटीपन या आडम्बर और दिखावा नहीं होता. ना ही हमें कही यह गूँज सुनाई देती है कि संगीत के बहाने किसी दर्प मे कोई सुर सुर की शुद्धता को प्रभावित कर रहा है. मंच के चारों कोनों और आठ दिशाओं मे स्वर लहरियाँ मंद मंद गूंजती रहती है और श्रोताओं को यह महसूस होता है कि संगीत जो मुश्किल भले ही हो पर उनकी समझ मे आ रहा है और वे इसे सुन और समझ सकते है क्योकि राग की जटिलताएं खत्म हो जाती है और सिर्फ कर्ण प्रिय संगीत ही रहता है वहाँ घुल जाता है तो इगो, आडम्बर या सदियों से ढोते  आ रहे घरानों का बोझ और रह जाती है तो मिश्री  सी आवाज और यह शायद गायकी का अपना एक अंदाज है जिसे सुनकर- देखकर रंजकता और पुरजोर सुकून महसूस होता है. अफसोस यह है कि संगीत की इस महान परम्परा मे बहुत कम महिला गायिकाएं है जो भारतीयता को एक सहज संगीत से अवगत करा रही है, नया रच रही है और नित नूतन परम्पराओं का अध्याय लिख रही है, बजाय किसी घराने और थोपी गई संस्कृति को निभाते हुए कालजयी संगीत को आम लोगों मे "पापुलर" कर रही है. मै ऐसा इसलिए कह रहा हूँ कि अंततः हर ललित कला जो मनुष्य को सुख और शांति दें उसे लोक के अनुरूप और सहज सरल होना ही चाहिए और जो इस बात से इनकार करता है वह सिर्फ किताबों के सुनहरे हर्फों मे ही बंद होकर रह जाता है. ऐसी सभी महिला संगीतज्ञों को बधाई और शुभकामनाएं............

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही